ज़ुबीन गर्ग की मौत पर विपक्ष की यह है माँग...
.jpeg)
असम के मशहूर गायक ज़ुबीन गर्ग का 19 सितम्बर 2025 को सिंगापुर में निधन हो गया था। वे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बताया जाता है कि वे लाज़रस आइलैंड में तैरने गए थे। पहली बार उन्होंने लाइफ जैकेट पहनकर तैराकी की और सुरक्षित लौट आए। लेकिन दूसरी बार बिना जैकेट के पानी में उतरे और अचानक दौरा (सीज़र) पड़ने से डूब गए। सिंगापुर से मिली मौत प्रमाणपत्र में डूबने को ही कारण बताया गया।
उनका पार्थिव शरीर असम लाया गया। राज्य सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया और उनका अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ गुवाहाटी के पास उनके पैतृक स्थान पर हुआ। हज़ारों लोग श्रद्धांजलि देने पहुँचे। अंतिम संस्कार के दौरान भावुक माहौल रहा, उनकी पत्नी और परिवार के लोग रो पड़े। पूरे राज्य और देशभर में लोग उन्हें सिर्फ गायक नहीं, बल्कि असम की सांस्कृतिक पहचान मानकर याद कर रहे हैं।
विवाद और जांच:
असम में 50 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें कार्यक्रम आयोजक और मैनेजर समेत कई नाम शामिल हैं।
लापरवाही और साज़िश के आरोप लग रहे हैं।
असम सरकार ने पारदर्शिता के लिए गुवाहाटी में दोबारा पोस्टमार्टम कराया।
वरिष्ठ डॉक्टरों की मौजूदगी में शव का परीक्षण हुआ और सैंपल आगे जांच के लिए भेजे गए।
पुलिस ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है।
विपक्ष ने CBI जांच की मांग की है।
अब तक साफ नहीं है कि मौत पूरी तरह से मेडिकल इमरजेंसी (दौरे) की वजह से हुई या सुरक्षा व्यवस्था की कमी भी जिम्मेदार थी। जांच जारी है।
ज़ुबीन गर्ग आज भी लाखों दिलों में जिंदा हैं और उनकी आवाज़ हमेशा असम की पहचान बनी रहेगी।